बरेली। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय (बैच-1) के अन्तर्गत प्रदेश में स्वीकृत चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के 886 मार्ग की लम्बाई 6208.45 किलोमीटर स्वीकृति लागत 4130.27 करोड़ रूपये का शुभारम्भ तथा पीरियॉडिक रिन्यूवल (बैच-1) के अन्तर्गत 692 मार्ग की लम्बाई 1923 किलोमीटर की लागत 155.00 करोड़ रूपये का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। जिसका सजीव प्रसारण बरेली में भी किया गया। इस योजना के अंतर्गत जनपद बरेली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय (बैच-1) के अन्तर्गत स्वीकृत चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के 20 कार्य लम्बाई 150.69 किलोमीटर स्वीकृत लागत 9497.45 लाख रूपये का शुभारम्भ तथा पीरियॉडिक रिन्यूवल (बैच-1) के अन्तर्गत 8 कार्य लम्बाई 10.98 किलोमीटर की लागत 106.98 लाख रूपये के निर्मित मार्गों का लोकार्पण किया गया। सजीव प्रसारण के अवसर पर एनआईसी मे विधायक भोजीपुरा बहोरन लाल मौर्य, विधायक बहेड़ी छात्रपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार, अपर मुख्य अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव