आजमगढ़ – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार के दिनांक 14 जुलाई 2018 को आजमगढ़ में भ्रमण कार्यक्रम एवं पूर्वांच्चल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास का कार्यक्रम निर्धारित है, इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी पोस्टों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। इन्हीं तैनात अधिकारियों की ब्रीफिंग नेहरू हाल में अपर पुलिस महानिदेशक, डीआईजी, एसपी जीआरपी, जिलाधिकारी के निर्देश मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी स्थल की पहले से जानकारी कर लें तथा कार्यक्रम के 2 घण्टे पहले पहुँचकर अपने ड्यूटी पर तैनात रहें। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों को सख्त निर्देश दिये कि सभी प्रकोष्ठों में तैनात अधिकारी उस प्रकोष्ठ पर पैनी नजर रखेंगे, जिससे कोई अराजक तत्व वहां नहीं पहुंच पाये। पुलिस उप महा निरीक्षक विजय भूषण एवं पुलिस अधिक्षक रवि शंकर छवि द्वारा विस्तार पूर्वक सभी पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के बारे मे बताया गया। उन्होने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी को उक्त कार्यक्रम हेतु कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए ओवर आॅल इन्चार्ज बनाया गया। इनके द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट अधिकारी की ड्यूटी का पर्यवेक्षण किया जायेगा। उन्होने इस कार्यक्रम मे ड्यूटी पर लगे हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने ड्यूटी को निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। अपर पुलिस महा निदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्किंग व्यवस्था पुलिस विशेष ध्यान दे तथा मा0 प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा प्रमुख बिन्दु है। इसलिए सभी पोस्टों पर तैनात अधिकारी पूरी तरह से तलासी के बाद ही अन्दर जाने दें तथा सभी पुलिस कर्मी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान बना लें, और अपने-अपने ड्यूटी चार्ट को देखकर उसी के अनुसार दिये गये दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश वर्मा आजमगढ़