बरेली- आज वार्ड 55 सैदपुर हॉकिंस में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 39 लाभार्थियों को भवन निर्माण हेतु नक्शे खादी ग्राम उद्योग के चेयरमैन दर्जा राज्यमंत्री गोपाल अंजान जी एवं विधायक डॉ अरुण कुमार जी द्वारा सैदपुर हॉकिंस के कार्यक्रम में वितरित किए गए। इस अवसर पर पार्षद दीपक सक्सेना ने बताया कि वार्ड 55 में 180 लोगों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हुआ है संभावना है कि अप्रैल माह तक उन सभी को पहली किस्त आ जाएगी। पार्षद दीपक सक्सेना ने बताया कि वार्ड संयोजक लखपत कश्यप, हरपाल मौर्या, गौतम कश्यप, जगदीश कश्यप ,देवांश सारस्वत आदि की टीम ने मिलकर क्षेत्र के सभी पात्र लाभार्थियों के फाइल पूरी कराकर डूडा कार्यालय में जमा करवाई है और पूरी टीम की मेहनत के कारण ही उन सभी का समय से अपनी छत का सपना पूरा होने जा रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ अरुण कुमार एवं दर्जा राज्य मंत्री गोपाल अंजान जी ने योगी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों के विषय में जनता को विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में दीपक सक्सेना ने सभी का आभार प्रकट किया।