बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव टिटौली के प्रधान व पुलिस के व्यवहार से क्षुब्ध किसानों ने थाना फतेहगंज पश्चिमी पर विरोध प्रदर्शन कर घेराव किया। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव टिटौली के प्रधान ने गांव की महिला संतोष कुमारी अभद्र व्यवहार किया था। जिस पर पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई न होने से किसानो ने मंगलवार को थाने मे विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के चलते प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया फिर थाना परिसर मे बुलाकर बातचीत की। बातचीत के दौरान गांव के प्रधान ने अपनी गलती स्वीकार की और संतोष कुमारी को भविष्य मे आने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। जिस पर किसान मान गए और अपना धरना स्थगित कर दिया। इस अवसर पर संतोष कुमारी, ठाकुर अरविंद सिंह सोमवंशी, चौधरी सुधीर बालियान, राकेश कुमार, सत्यपाल, अब्दुल अजीज, महावीर सिंह, जमुना प्रसाद, झुंडे लाल मौर्य, इश्तियाक अंसारी, शाकिर हुसैन अंसारी सहित अन्य किसान मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
