सीतापुर/ बिसवा- प्रदेश सरकार द्वारा फसल अवशेष न जलाये जाने हेतु जन जागरण अभियान के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर बच्चो द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
हनुमत रामेश्वर दयाल इंटर कालेज बिसवा मे किया गया। कृषि विभाग सीतापुर द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता मे तहसील के सात कालेजो के 108 लड़कों और लड़कियों ने प्रतिभाग किया था और फसलों के अवशेष न जलाने के तहत जन जागरण अभियान की पेंटिंग बनायी थी।पेंटिंग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हनुमत रामेश्वर दयाल इंटर कालेज की कक्षा 10 की छात्रा मधुदीप श्रीवास्तव पुत्री शांतिदीप श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर सेठ जय दयाल इंटर कालेज की कक्षा 12 की छात्रा निदा बानो पुत्री रसीद अहमद व तृतीय स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कालेज की कक्षा 12 की छात्रा आँचल कश्यप पुत्री रामपाल कश्यप ने प्राप्त किया। तहसील सभागार मे आयोजित समारोह मे क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव उपजिलाधिकारी शशि भूषण राय तहसीलदार नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की मौजूदगी मे पेंटिंग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा को दस हजार रुपये व द्धितीय स्थान पर साढ़े सात हजार रुपए व तृतीय स्थान पर आने वाली छात्रा को पांच हजार रुपए प्रदान किये।
सीतापुर से रामकिशोर