जयपुर/राजस्थान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनुसूचित जाति/ जनजाति और महिलाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 5 अप्रैल, 2016 को स्टैंड अप इंडिया योजना की शुरूआत की, जिसके तहत नए उद्यमियों को 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार द्वारा बेहद कम दरों पर लोन उपलब्ध कराकर इन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा रहा है।
साथ ही निम्न व वंचित वर्ग के नागरिकों को सशक्त बनाते हुए अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम बनाया जा रहा है।
इस योजनान्तर्गत प्रदेश से 3 हजार से ज्यादा आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।
साथ ही प्रदेश के उद्यमियों को करीब 363 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है।
प्रदेश सरकार ने कहा कि यह योजना पूरी तरह से सफल योजनाओं में अंकित की जाएगी।
दिनेश लूणिया, राजस्थान