शाहजहांपुर – सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में जिले के सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में अराजकता, भ्रष्टाचार, महंगाई आदि मुद्दों पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। सपाइयों ने प्रदर्शन करते हुए शासन-प्रशासन को चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था में सुधार,महंगाई और भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगाई गई तो सपा कार्यकर्ता उच्च स्तर पर वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
आपको बता दें कि जनपद शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में हजारों सपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के तत्काल बाद घरेलू गैस की महंगाई, महिलाओं के साथ दुराचार, गरीबों के साथ अन्याय, वस्तुओं की महंगाई,खाद्य वस्तुओं की महंगाई, और सत्ता के गुंडों की गुंडागर्दी के विरुद्ध जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरा | सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित डीएम को दिए ज्ञापन में दिल्ली विधानसभा चुनाव के तत्काल बाद रसोई गैस के दामों में अचानक ₹150 की वृद्धि, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट, प्रदेश में आवारा घूम रहे पशुओं से परेशान किसानों की फसल सुरक्षा किए जाने , देश एवं प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, शाहजहांपुर महानगर में अतिक्रमण हटाने में पक्षपात तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कन्नौज में हुए कार्यक्रम में हुई सुरक्षा से भारी चूक के विरुद्ध ज्ञापन देकर तत्काल समस्याओं के निस्तारण की मांग की | तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धमकी देने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है
अंकित कुमार शर्मा