प्रदेश में कोरोना भड़भड़ी से छुटकारा दिलाने के लिए मातेश्वरी तेमडेराय से मांगी मन्नत

राजस्थान/बाड़मेर – मौजूदा हालात को देखते हुए जैसलमेर जिला मुख्यालय से पच्चीस किलोमीटर दूर स्थित चारण कुल की विश्व विख्यात मातेश्वरी तेमडेराय के समक्ष कोराना भड़भड़ी से छुटकारा दिलाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने मन्नत मांगी। इस अवसर पर मंदिर पूजारी प्रेमजी सेवक ओसियां ने आशीर्वाद रूपी प्रसाद देकर कहा कि हमें हमारे देवी-देवताओं द्वारा समय-समय पर चमत्कार दिए थे और मौजूदा समय में भी ऐसा ही चमत्कार अपने सभी भक्तों को जरूर देगी।

मौजूदा समय में कोराना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बाद राज्य की गहलोत सरकार सख्ती करने के मूड में हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य की गहलोत सरकार आज नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। सरकार से जुड़े सूत्रों ने भी इसके संकेत दिए हैं।

बताया जाता है कि आज शाम को नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है, जिसमें सरकार कई कड़े फैसले ले सकती हैं। सूत्रों की माने तो नई गाइड लाइन में सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, होटल, रेस्टोरेंट और बाजारों में सरकार की सख्ती का असर देखने को मिलेगा। नई गाड़ी लाइन की पालना के लिए सरकार पुलिस और जिला प्रशासन को सख्ती के आदेश देने की तैयारी में है।

सूत्रों की माने तो सरकार की ओर से जारी होने वाली नई गाइडलाइन में नाइट कर्फ्यू का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। माना जा रहा है कि जहां-जहां पर संक्रमण लगातार बढ़ रहा है वहां-वहां पर नाइट कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। कर्फ्यू का समय 7 शाम सात बजे से सुबह 6 बजे तक किया जा सकता है। फिलहाल संक्रमण वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक है, लेकिन बावजूद इसके कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

सूत्रों की माने तो सरकार की ओर से जारी होने वाली नई गाइडलाइन में शादी समारोह और धार्मिक स्थलों को लेकर भी पाबंदियां देखने को मिलेंगी। शादी समारोह में सरकार फिर से 50 या 60 लोगों की इजाजत वाला फॉर्मूला लागू कर सकती है। साथ ही धार्मिक स्थलों में भी श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित किया जा सकता है।

सरकार की ओर से आज जारी होने वाली नई गाइड लाइन की पालना सख्ती से कराने के निर्देश दिए जाएंगे।बताया जाता है कि बाजारों और दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना रहा है इसके लिए फिर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के सख्ती से निर्देश दिए जाएंगे। दुकानदारों को दुकानों के बाहर गोले चिन्हित करने के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही जिस दुकान पर भीड़ मिली उस दुकान पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी होंगे।

सरकार के जुड़े सूत्रों की माने तो गहलोत सरकार नई गाइड लाइन में सिनेमा, रेस्टोरेंट्स-होटल और स्विमिंग पूल को फिर से बंद करने की तैयारी है। इसके अलावा आठवीं तक के निजी व सरकारी स्कूल भी बंद किए जा सकते हैं।

निजी और सरकारी कार्यालयों में सीमित होगी संख्या,वहीं दूसरी ओर निजी और सरकारी कार्यालय के अंदर भी कर्मचारियों की संख्या निर्धारित की जाएगी। आधे से ज्यादा कर्मचारियों को फिर से घर से ही वर्क कराने की गाइड लाइन जारी होगी।

विश्वस्त सूत्रों की माने तो नई गाइड लाइन में सरकार राजस्थान से लगने वाले हरियाणा, पंजाब, यूपी की सीमाएं आगामी 15 दिनों के लिए सील किए जाने का फैसला ले सकती है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात तक कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा करते हुए कड़े कदम उठाने के संकेत दिए थे।

– राजू चारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *