प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय को श्रेष्ठ सांसद का खिताब मिलने बाटी मिठाई

*बजट पर भाजपा जनों ने ढोल नगाड़े पर निकाला जुलूस

चंदौली- डीडीयू नगर भारतीय जनता पार्टी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रमेश जायसवाल के नेतृत्व में गल्ला मंडी चौराहे पर केंद्र सरकार द्वारा आगामी वर्ष के लिए बजट में व्यापारियों को इंकम टैक्स में ढाई लाख की जगह पांच लाख की छूट दिया गया है। अन्य कई लाभ जीएसटी कर में जमा खातों में दिया गया है। महिलाओं के जमा धन पर ब्याज में छूट दिया गया। किसानों व बेरोजगारों को स्थापित करने का प्रयास किया गया है। जो सरकार का सराहनीय कार्य हैं। बजट में गरीबों व मध्यमवर्गीय को जितना तरजीब दिया गया है जो आज तक किसी सरकार ने नहीं किया। मध्यमवर्गीय व्यापारी इस स्लैब की मांग कर रहा था।किसानों को अधिकतम समर्थन मूल्य के साथ उनको वार्षिक भत्ता देना प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता को स्पष्ट करता है। इस दौरान चंदौली के सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय को श्रेष्ठ सांसद का खिताब मिलने पर केन्द्र सरकार को कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई खिलाकर अभिनंदन व स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने केन्द्र सरकार के इस बजट को बहुत ही उपयोगी व सार्थक बताया। प्रदेश सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ रमेश जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों की मांग पर जीएसटी में लगातार छूट गया दिया गया। आयकर में ढाई लाख से पांच लाख की छूट बढा दिया गया। जिससे व्यापारियों में हर्ष ब्याप्त हो गया है। नगर के चेयरमैन संतोष खरवार ने कहा कि पूरे देश के सांसदों में चंदौली के सांसद महेन्द्रनाथ पांडेय को श्रेष्ठ सांसद का खिताब मिलने से चंदौली के साथ प्रदेश व देश में मान बढा है। इस अवसर पर डॉ विश्वनाथ चौहान, महेंद्र पटेल, जितेंद्र गुप्ता, राहुल जायसवाल भरत चौहान, आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता व व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट……रंधा सिंह चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *