मड़िहान(मीरजापुर)- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग के शुभारंभ के अवसर पर मड़िहान थाने में रविवार को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि नक्सल क्षेत्र के माध्यम व गरीब छात्र छात्राओं को रोजगार मिलेगा।निःशुल्क कोचिंग के लिए आयोजित कार्यक्रम में काउंसिलिंग के लिए नामांकित240छात्र छात्राओं में से176प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
दो दो घंटे की कोचिंग पांच बैच में चलाने के लिए मड़िहान थाना परिसर के एक हाल में आशीष तिवारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
पुलिस अधीक्षक के पहुँचने पर कार्यक्रम के पूर्व चौकी इंचार्ज पटेहरा उमाशंकर गिरी द्वारा गार्ड आफ आनर की सलामी दी गयी।इसके बाद थाना परिसर में ग्रीन गुरू अनिल सिंह के साथ गुगुल का पौधा रोपण किया।
कार्यक्रम सरस्वती पूजन व दीपप्रज्वलन के साथ शुरू हुयी।सीओ केपी सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के सतत प्रयास से जिले में पहला निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया है।जिससे इस क्षेत्र के नौजवान,युवा,गरीब बच्चे पढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।थाने में खोला गया प्रदेश का यह पहला निशुल्क कोचिंग सेंटर देश के लिए नजिर होगा।जिन्होंने ग्रीन ग्रुप,टेक्निकल हैंड,जन चौपाल,के माध्यम से नई नई तकनीकों का प्रयोग किया है।विशिष्ट अतिथि जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं जो विकास को गति प्रदान करेंगे।उन्होंने कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेने वाले सभी छात्रों को फ्री में यूनिफार्म देने की घोषणा की।कहा कि निशुल्क शिक्षा लेते हुए मां बाप का सहयोग करें।कार्यक्रम के बीच विंध्यपालिटेक्निक देवरी कला के एक छात्र से पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर मिलने पर पुलिसअधीक्षक ने पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया।कार्यक्रम के सयोंजक प्रभारी निरीक्षक मड़िहान विजय शंकर सिंह पटेल,नक्सल सेल प्रभारी श्याम बहादुर यादव,उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह,डा०एचएन सिंह,कोचिंग के कोऑर्डिनेटर आशुतोष अग्रवाल,शिक्षक संजय यादव,केके अग्रहरी,कृष्णा चौधरी,अभिषेक यादव आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट