बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। योगी सरकार और पुलिस की सख्ती के बावजूद पशु तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। रात में चोरी छिपे जानवर चोरी करके उनका वध कर मांस सप्लाई का धंधा कई गांवों में जारी है। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर रात मे प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने पर गांव मे तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही आनन फानन मे पहुंचे थाना प्रभारी ने हालात को काबू मे किया। मामले मे अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव सोरहा मे अज्ञात पशु तस्कर प्रतिबंधित पशु का वध करके पशुओं के अवशेष पुलिया के पास रोड पर फेक कर फरार हो गए। रविवार की सुबह जब लोगों की निगाह कटे अवशेषों पर पड़ी तब गांववासियों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। कटे अवशेषों को कट्टे में भरवाकर गड्ढे मे दफन करवाया। गांव वालों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव