प्रजापति जागृति मंच ने पीड़ित परिवार को पहुचाई आर्थिक सहायता

पाली/राजस्थान | प्रजापति जागृति मंच विधानसभा क्षेत्र बाली की अपील और पहल पर जमा हुई राशि को आज पीड़ित परिवार को सौंप दी गई। जिसमें 75000/- रुपये की FD पीड़ित परिवार की एक मात्र बच्ची के नाम करवाई। बाकी राशि पीड़ित परिवार को नकद रूप में सौंप दी गई।
दरहसल बीते बुधवार को मारवाड़ जंक्शन थाने के देवली ढाणी (आउबा) गांव के प्रजापती समाज के सुरेश कुमार की पत्नी रेखा देवी के साथ खेत मे सो रहे उनके दो बच्चों रुक्मिणी 10 वर्ष व चेतन 6 वर्ष की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी।
बच्चों का पिता सुरेश कुमार बेंगलुरु में मजदूरी करता है ।एवम परिवार की स्थिति भी ठीक नही थी। परिवार के इस दुःख की घड़ी में प्रजापति जाग्रति मंच ने उन्हें हौसला प्रदान कर आर्थिक सहायता भी प्रदान की जो समाज की एकता को प्रदर्शित करता है।
समाज के कमजोर तबके के लोगो मे यथासंभव सहायता प्रदान करने की पहल जाग्रति मंच ने की जो निश्चित ही समाज मे एक नई ऊर्जा का स्रोत साबित होगा।
इस अवसर पर प्रजापति जागृति मंच के अध्यक्ष पूरणमल जलवानिया, सचिव किशोर कुमार हाटवा,कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार कवाडिया उपाध्यक्ष कांतिलाल बाली, कन्हैया लाल सरथुर, जसवंत घाणेराव,नेनाराम हलकिया,विजयराज मुंडारा, मेवी सौताला से मोतीलाल,डायाराम केसुली,छगनलाल घेनड़ी, तोला राम सिवास,चम्पालाल और अन्य भामाशाह और ग्रामीण देवली आऊवा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष पूरणमल जलवानिया के द्वारा समाजबंधुओं से अपील की गई कि भविष्य में भी ऐसी घटनाएं होने पर प्रजापति जागृति मंच विधानसभा क्षेत्र बाली
आपके पूर्ण सहयोग की अपेक्षा करेगा। साथ ही यह भी कहा कि समाज के किसी भी बंधु के लिए जागृति मंच सदैव तत्पर रहेगा।

पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *