प्रखण्ड स्तरीय तरंग कार्यक्रम का आयोजन: कड़कड़ाती धूप में छात्र छात्राओं ने लिया भाग

बिहार /मझौलिया स्थानीय मझौलिया प्रखण्ड के पारस पकड़ी स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के प्रांगण में प्रखण्ड स्तरीय स्कूल स्पोर्टस मिट के तहत शुक्रवार को तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में संकुल संसाधन स्तर पर पूर्व में आयोजित तरंग कार्यक्रमों में विजेता छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी डा. नन्दनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिन छात्र एवम छात्राओ ने जीत हाशील की है उनको जिला स्तरीय स्कूल स्पोर्टस मीट में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. बच्चों का मानसिक विकास मनोरंजन से ही होता है इसलिए सभी स्तरों पर तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि बच्चों के खेल कूद पर सभी विद्यालयों के शिक्षकों का भी ध्यान केंद्रित हो सके.इस कार्यक्रम को सरकार द्वारा इसलिए भी चलाया जा रहा है ताकि शुदुर पिछड़े छेत्रों के बच्चे मेघावी होते हुये भी खेल कूद के प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर नही पहुंच पाते है इस माध्यम से सभी बच्चों के क्षमताओं का आकलन लगया जा रहा है ताकि प्रतिभाओं को उचित सम्मान मिल सके.इस कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों समेत उनके विद्यालय के तमाम शिक्षकगण एवम अभिभावक भी उपस्थित रहे.खेलकूद के दौरान 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर, उची कूद, लम्बी कूद, डिसकस थ्रो आदि खेलों का प्रियोगिता किया गया.विजेता छात्र छात्राओं को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी डा. नन्दनी द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी समेत प्रखण्ड संसाधन सेवी अब्दुल कयूम एवम अनिल कुमार सिंह, लेखापाल संजीव कुमार,शिक्षकों में रामाशंकर सिंह, मनोज कुमार झा, अरुण कुमार, महम्मद शाहबुद्दीन, प्रदीप पाण्डेय,नरवोदय ठाकुर, मकसूद आलम, सुरेश राम,प्रीतमदत्ता,जवाहर प्रसाद, जुबैर आलम, राजेश कुमार, जितेंद्रनाथ,देवानन्द मिश्र, आदित्य नारायण, आर ० के ० इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार कुशवाहा एवम जिला से आये बीआरपी मुन्ना ठाकुर समेत अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।बताते चले की आर ०के इंटरनेशनल के विधार्थी प्रशांत कुमार,मुहम्मद वाकहिफ़ ,राजेंद्र कुमार,रूपा कुमारी,पूजा कुमारी,ज्योति कुमारी,गयत्री कुमारी,अनिशा कुमारी,रूपा कुमारी राघनी कुमारी,माया कुमारी ,शबनम ,अंजू कुमारी आदि छात्र, छात्रा उपस्थित रहे ।जिला में जाने वाले
आर के इंटरनेशनल स्कूल के छात्र आफताब आलम को उची कूद में चिह्नित किया गया ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *