फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव बंजरिया मे किसान की मौत मे ग्राम प्रधान राम रहीम समेत चार लोगों को जिम्मेदार ठहरा गया है। मृतक के बेटे ने प्रधान समेत चार पर गैर इरादतन हत्या मुकदमा दर्ज कराया। पोस्टमार्टम के बाद किसान का शव लेकर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करके हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और प्रधान की ओर से किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग। उन्होंने कार्रवाई न होने तक किसान का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। एसडीएम और सीओ ने आरोपियों को गिरफ्तारी करके अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने का भरोसा देकर परिजनों को शांत कराया। किसान का देर शाम अंतिम संस्कार किया गया। गांव के दो पक्षों मे तनाव को देखते हुए पुलिस पर तैनात किया गया है। गुरुवार को फरीदपुर के बंजरिया गांव के प्रधान राम रहीस की शिकायत पर राजस्व टीम पुलिस की मौजूदगी मे पैमाइश कर रही थी। राजस्व टीम ने पप्पू के खेत मे चकमार्ग चिन्हित किया। इस दौरान पप्पू की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पप्पू का शव थाने लाकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने पर परिवार के लोग थाने से हटे। इसके बाद पुलिस ने पप्पू का शव पोस्टमार्टम को भेजा। देर रात पप्पू के बेटे कल्लू की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान रामरहीस,उनकी पत्नी रामबेटी, विजयपाल उर्फ गुड्डू एवं शिवराज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को परिवार के लोग पोस्टमार्टम के बाद पप्पू का शव बंजरिया गांव लेकर पहुंचे।इसके बाद उन्होंने हत्या आरोपी ग्राम प्रधान समेत चारों की गिरफ्तारी और ग्राम प्रधान की ओर से किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन कार्रवाई होने के बाद किसान का अंतिम संस्कार करने की जिद पकड़ ली। गांव मे तैनात पुलिस टीम ने मामले की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दी। जिसके बाद एसडीएम मल्लिका नैन, सीओ संदीप सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक किसान के बेटे कल्लू ने बताया की ग्राम प्रधान और उनके साथी खेत में सड़क डालने की कोशिश कर रहे थे। दो दिन से वह लगातार गांव से भगा देने की धमकी दे रहे थे। जिसके वजह से उनके पिता डिप्रेशन में आ गए और उनकी मौत हो गई। एसडीएम और सीओ ने पीड़ित परिवार की पीड़ा सुनने के बाद आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। एसडीएम ने पैमाइश किए जाने के बाद अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाने का अश्वासन देकर परिजनों को शांत किया। पूरे दिन चली बातचीत के बाद देर शाम पप्पू का अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम प्रधान पर चल रहे अवैध कब्जे के चार मुकदमे पप्पू के बेटे कल्लू ने बताया कि ग्राम प्रधान ने गांव के सरकारी तालाब को पाट कर अवैध निर्माण कर लिए। उनके खिलाफ तहसीलदार कोर्ट में चार मुकदमे चल रहे हैं। प्रधान कई सालों से उनके परिवार को गांव से भागने की कोशिश करते हुए खेत में सड़क डलवाने का प्रयास कर रहे हैं। सीओ फरीदपुर संदीप सिंह ने बताया आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगा दी गई हैं। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीएम फरीदपुर मलिका नैन ने बताया ग्राम प्रधान पर तालाब पर अवैध कब्जा करके अवैध निर्माण की शिकायत मिली है। कोर्ट में चल रहे मामले की जल्द सुनवाई की जाएगी। अवैध निर्माण पाया गया तो उसे ध्वस्त किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव