बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्मैक तस्करों की दुकानें बारात घर एवं मार्केट अवैध रूप से बनाए गए थे। स्मैक तस्कर नन्हें लंगड़ा का बरातघर ध्वस्त करने के बाद मंगलवार को बीडीए ने वहां के तस्कर उस्मान व रेहाना की सात दुकानों के मार्केट को ध्वस्त कर दिया था। बुधवार को दोपहर बाद बीडीए की टीम हाईवे स्थित उनके दूसरे मार्केट व शोरूम पर पहुंची। करीब 400 वर्ग गज के इस भवन में भी पांच दुकानें बनाई थीं। दोपहर से शाम करीब सात बजे तक बीडीए की टीम पांच बुलडोजर की मदद से तस्कर दंपती के मार्केट को नेस्तनाबूद करने में जुटी रही लेकिन सिर्फ आगे का हिस्सा ही गिराया जा सका। इसी बीच एक बुलडोजर की पिन भी टूट गई। इससे कुछ देर के लिए अभियान बाधित भी हुआ। अब इस इमारत को ध्वस्त करने के लिए पोकलैंड मशीन मंगाई गई लेकिन पोकलैंड मशीन न मिलने से गुरुवार को अभियान को रोकना पड़ा जोकि लोगों में चर्चा का विषय बना रहा कि गुरुवार को अभियान क्यो नहीं चल सका तब जाकर लोगों को जानकारी मिल सकी कि पोकलैंड न मिलने के कारण यह अभियान नहीं चल सका है। शुक्रवार को शोरूम का पिछला हिस्सा ढहाया जाएगा। बीडीए जेई एसपी सिंह के मुताबिक यह शोरूम व मार्केट रेहाना बेेगम के नाम दर्ज है। अवैध निर्माण के चलते रेहाना बेगम को बीडीए ने नोटिस दिया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर बुधवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। गुरुवार को पोकलैंड मशीन मंगाकर मार्केट व शोरूम का पिछला हिस्सा भी ढहाया जाएगा लेकिन मशीन न मिल पाने के कारण शोरूम ढहाने की कार्रवाई नहीं हो सकी। लोगों ने बताया कि स्मैक तस्कर उस्मान ने 400 वर्ग गज यह मार्केट और शोरूम बनाने के बाद वहां जिम खोला। उसके बाद बाइक की एजेंसी चलाई और फिर सरिया सीमेंट का कारोबार किया। मगर स्मैक तस्करी के मुनाफे के आगे उसे कोई काम रास नहीं आया। फिर उसने इस भवन को कार सर्विस वालों को किराये पर दे दिया और दो साल पहले उनसे खाली कराकर ताला डाल दिया। स्मैक तस्करों पर इस तरह की कार्यवाही इससे पूर्व में कभी भी नहीं हुई पहली बार इस तरह की कार्यवाही हो रही है। इस समय इलाके में अगर कोई चर्चित नाम है तो बह थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी का नाम है जोकि हर जगह चर्चा का विषय बने हुए है। हर कोई इन दिनों इनके ही नाम की चर्चा कर रहा है। कोई शिघम फिल्म का तो कोई दबंग का हीरो बता रहा है लोग कह रहे कि तबादला होने के बाद भी थाना प्रभारी अपने अभियान को जारी रखे हुए है।।
बरेली से कपिल यादव