बरेली। जिले के थाना देवरनियां क्षेत्र के पिपरा नानकार गांव स्थित डीएसआर कॉलेज के पॉलिटेक्निक छात्र की एक हफ्ते पहले संदिग्ध मौत के मामले मे अब नया मोड़ आ गया है। शनिवार की दोपहर मृतक छात्र के परिजन देवरनियां थाने पहुंचे और कॉलेज के एक शिक्षक समेत दो कर्मचारियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए देवरनियां थाने मे तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें कि पीलीभीत के थाना दियोरिया कला के गांव बिहारीपुर हीरा निवासी गिरीश चंद्र खेती करते हैं। शनिवार दोपहर वह देवरनियां थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अंकुर मिश्रा देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव पिपरा नानकार राठ मोड़ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज मे पढ़ाई कर रहा था। वह हॉस्टल मे कमरा लेकर रहता था। 13 मई को वह घर से कॉलेज आया था। इस दौरान उसकी परिजनों से बातचीत भी हुई। 15 मई को उनके पास कॉलेज से फोन आया कि अंकुर अपने कमरे में पड़ा है और बोल नही रहा है। वह उसे अस्पताल लेकर जा रहे है। आरोप है कि जब वह पहुंचे तो पुलिस उनसे पहले पहुंच गई थी और बताया कि उनके बेटे की मौत हो गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई मे बहुत होशियार था। उनका आरोप है कि कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज देखने से लग रहा है कि कॉलेज के एक टीचर और दो कर्मचारियों ने योजना के तहत अंकुर को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की है। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर उसके आधार पर कार्रवाई की बात कही है।।
बरेली से कपिल यादव