पैसों के लेनदेन को लेकर तीन युवकों ने एक युवक को चाकू से गोद डाला परिजन

रुड़की। पैसों के लेनदेन को लेकर तीन युवकों ने एक युवक को चाकू से गोद डाला परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर गए जहां से घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी सोनी पुत्र गिरवर सिंह ने अपने किसी परिचित से एक युवक को पैसे उधार दिलवा रखे थे लेकिन वह पैसे वापस नहीं कर रहा था तो सोनी ने उन्हें इस बात का तकादा किया। रविवार देर शाम उक्त युवक ने सोनी को फोन करके पैसे लेने के लिए बुलाया बताया गया है कि वह अपने दो दोस्तों को साथ लेकर आया था तीनों लोगों ने सोनी पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे कि सोनी के गर्दन और हाथ में गंभीर घाव हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया मौके पर मौजूद लोगों ने सोनी को युवकों के चुंगल से छुड़ाया और परिजनों को सूचना दी। पीड़ित के परिजन घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी वही सोनी की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर राशिद उर्फ अली जगदीश उर्फ जग्गा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

– रूड़की से इरफान अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *