कोंच(जालौन)कोतवाली के मुहल्ला भगत सिंह नगर निबासी श्री मती हेमलता पत्नी दीपक वर्मा ने कोतवाल बिनोद कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि उसकी शादी 2 बर्ष पूर्व किशुन प्रसाद वर्मा के लड़के दीपक वर्मा के साथ हिन्दू रीती रिवाज के साथ संपन्न हुयी थी और मेरे पिता ने अपनी हेंसियत अनुसार सामान भी दिया था लेकिन शादी के कुछ समय पश्चातसे ही ससुराली जन परेशान करने लगे और 30 हजार रूपए लाने की बात करने लगे पैसा न लाने की स्थिति में मारपीट कर चुके है 11 अप्रैल को रात्रि 10 बजे सभी लोगों ने एक राय होकर मुझे बुरी तरह से मारा पीटा और घसीटते हुये नीचे ले आये और रातभर जख्मी हालत में रखा सुबह मौका पाकर मैने अपने भाई रवि को घटना की जानकारी से अवगत कराया और मेरा भाई अस्य तो मेरे भाई को भी मारा पीटा और मेरा जेवर भी छीन लिया और 4 माह का लड़का भी हमसे छुड़ा लिया और कहने लगे कि साली को घर से बाहर निकालों जबतक पैसे न आ जाये तबतक अंदर घुसने मत देना हेमलता ने कोतवाल से गुहार लगाई हैं उसकी जान मॉल की रक्षा की जाये और उसका दूध पीटा बच्चा उसे दिलाया जाये।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन