आजमगढ़- आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के करिया गोपापुर ग्राम में पैसे के लेनदेन को लेकर व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। वही परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद बनारस के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। वही परिजनों द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। घायल गाजीपुर के बीजेपी के एमएलसी चंचल सिंह का रिश्तेदार बताया जा रहा है और उनके यहाँ रहकर उनका कामकाज भी देखता था। आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करिया गोपालपुर के रहने वाले राकेश सिंह और स्लोक यादव के बीच में ठेकेदारी चल रही, आपस में पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। राकेश सिंह का साला आनंद सिंह जो वाराणसी का रहने वाला उनके घर पर आया हुआ था। दोनों पैसे के लिए बातचीत करने श्लोक यादव के घर गए जहां उनका विवाद हो गया और विवाद के दौरान आनंद सिंह को गोली मारी जो हाथ में लगी। आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां उन्हें बनारस के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस ने बताया इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जो तथ्य निकलकर आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़