बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। तहसील मीरगंज क्षेत्र के एक लेखपाल ने पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा नेता राहुल ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी भाजपा नेता राहुल गंगवार ने आरोप लगाया है कि लेखपाल रामेंद्र शर्मा ने जमीन की पैमाइश के नाम पर दो हजार रुपये मांगे। रुपए मांगने पर बताया कि वह एक भाजपा कार्यकर्ता है और कहा कि रिश्वत देना और मांगना दोनों ही कानूनन जुर्म है। इसलिए रुपए देने से इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने दो हजार रुपये देने पर ही पैमाइश करने को कहा। पीड़ित ने शासन और प्रशासन से शिकायत करने के बाद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो थाने में तहरीर देकर लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम व रंगदारी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।।
बरेली से कपिल यादव