बरेली। पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने गुरुवार की शाम अलविदा जुमा और आगामी त्यौहार ईद को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त की। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी द्वितीय, प्रभारी निरीक्षक थाना किला तथा पर्याप्त पुलिस फोर्स उपस्थित रहा। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने लोगों से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन त्यौहारों के दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से यह भी अनुरोध किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की स्थिति मे तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। बरेली पुलिस त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। जिसमें संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और लगातार गश्त रहेगी।।
बरेली से कपिल यादव