बरेली। पैग़ंबर-ए-इस्लाम को लेकर रामगिरी महाराज की टिप्पणी से जहां पहले से मुस्लिम समुदाय मे आक्रोश बना था। इस बीच यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक विवादित वीडियो वायरल होने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। बरेली मे मौलाना तौकीर रजा के नेतृत्व वाली इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने मोर्चा खोल दिया। आइएमसी के यूपी प्रभारी नदीम कुरैशी दर्जनों लोगों के साथ कोतवाली जाकर धरने पर बैठ गए। इस मांग के साथ कि पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वालों को गिरफ्तार किया जाए। नबी की शान मे गुस्ताखी बर्दाश्त नही की जा सकती है। कोतवाली मे परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान, संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी, मौलाना सुहैब रजा खान, पार्षद अनीस सकलैनी, अल्तमश रजा खान, शहरोज़ बुखारी, मोहसिन अख्तर,कमाल अज़हरी, गाज़ी पाशा, अल्ताफ हुसैन, मुन्ना, सोनू, शबलू, बब्बू, अमन, कलीम, मोंटू आदि मौजूद रहे। इससे पहले एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद असलम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित मांग पत्र देकर गुस्ताख-ए-रसूल पर कार्रवाई की आवाज उठाई। वही शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद सैकड़ों लोगों ने प्रेमनगर थाने जाकर आक्रोश जाहिर किया। पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाले पर कार्रवाई की मांग उठाई। समाज सेवी लकी शाह ने बताया कि नरसिंहा नंद ने एक बार फिर पैगंबर ए इस्लाम के खिलाफ उनकी शान में गुस्ताखी की है। जिससे मुस्लिम समाज को ठेस पहुंची। लिहाजा आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रेम नगर थाने में तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि मस्जिद के इमाम तौसीफ रजा की कयादत में सैकड़ो लोग शांति से प्रेम नगर थाने पहुंचे और तहरीर दी। इस दौरान बेले वाली मस्जिद कमेटी के सदस्यों समेत आई एमसी नेता नदीम कुरैशी, वाजिद खान, जलीस अहमद, दिलशाद खान, शरीफ उल्लाह हम्माद नबी, आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव