पेयजल मुहैया कराने के लिये सरकार के करोडो खर्च: विभाग की लापरवाही की चढ़े भेट

बिहारीगढ/सहारनपुर- शिवालिक की तलहटी मे बसे घाड क्षेत्र मे गर्मी का मौसम आते ही घाडवासियो के लिए पेयजल की किल्लत तरेशानी का सबब बन जाती है।आलम ये है कि बिहारीगढ, आदर्श ग्राम खुशहालीपुर,बादशाहपुर,गणेशपुर ,टांडा मिश्री आदि मे दो साल से जादा बने जल निगम के ओवरहेड टैक सफेद हाथी साबित हो रही है। विदित है कि गर्मी के बढ़ते ही घाड क्षेत्र मे पेयजल की किल्लत पैर पसार लेती है। जिसके चलते गांव की महिलाओ को कई किमी दूर से पानी लाकर प्यास बुझाने की मजबूरी बन जाती है। ग्रामीणो ने बताया कि थापुल इस्माइलपुर मे कस्बे मे सरकारी हैडपम्प लगाए गए थे सड़क चौड़ीकरण की चपेट मे आने से हैडपम्प को उखाड़ दिया।सुत्रो की माने तो बस स्टैंड के पास एक हैडपम्प था आज तक भी कुछ अता पता नही है। ग्रामीणो ने बताया कि कस्बा बिहारीगढ मे एक भी सरकारी हैडपम्प नही लगे है । क्षेत्र मे पानी की विकराल समस्या से जूझ रहा है। जल निगम के अधिकारीयो ने पानी की समस्या से निपटने से पूरी तरह से हाथ खड़े कर दिए।ऐसे मे ग्रामीणो की प्यास कैसे बुझाई जाएगी यह बात सोच कर हर कोई परेशान है। ग्रामीणो ने बताया कि वैसे तो घाड मे पेयजल की समस्या बनी ही रहती है लेकिन गर्मी के मौसम मे यह और भी विकराल हो जाती है। पिछले काफी दिनो से तहसील बेहट क्षेत्र के बिहारीगढ,आदर्श ग्राम खुशहालीपुर,कुरडीखेडा, सतपुरा,फतेहपुर पेलियो, गणेशपुर, मोहंड, ताल्हापुर जहानपुर,बारूगढ,शाहजहांपुर, आदि गांव मे सरकारी हैडपम्प जो लगे है वो भी दम तोड़ने लगते है जिसके चलते ग्रामीणो को पेयजल की किल्लत से चार होना पड रहा है।ग्रामीणो ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जहा पालतू मवेशियो की भी नही बुझ रही है प्यास। वही आम लोगो मे भी पीने के पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है।आदर्श ग्राम खुशहालीपुर के ग्रामीणो ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था आज भी बदहाल है। अभी तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य अधुरा पड़ा है। ग्रामीणो का कहना है कि ओवरहेड टैक सफेद हाथी बने खड़े है।जिन घाडवासियो को पेयजल मुहैया कराने के लिये सरकार ने करोडो खर्च किए है वो विभाग की लापरवाही की भेट चढ गए। जिसके चलते ग्रामीणो मे भारी रोष है।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *