बरेली। पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत कंपोजिट स्कूल जोगीठेर मे निबंध और कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध मे सुशील ने पहला, शगुन राठौर ने दूसरा और साक्षी ने तीसरा स्थान पाया। नूर, आरती और सोनाली ने कला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाया। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार ने सदस्य अनिल कुमार, राज कुमार सिंह, दीक्षा यादव, सुरजीत कुमार का परिचय कराया। प्रशिक्षक अनिल कुमार ने स्वच्छता मिशन के बारे में बताया। अध्यापक रमेश सागर, दीपा गुप्ता, रेनू गंगवार, सुधांशु कुमार, गौरव गंगवार, चरण सिंह, आकांक्षा रावत, रुचि रिम्पल, मीनू रस्तोगी आदि ने मिलकर बच्चों को प्रशस्ति पत्र मिले।।
बरेली से कपिल यादव