पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से मची सनसनी

आजमगढ़ – जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव के पास पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी मच गई। मृतक काले रंग की जैकेट और नीले रंग की जींस पहने था। मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त एक ठेकेदार के रूप में की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों ने आशंका जताई की मृतक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है वहीँ पुलिस निष्कर्ष पर पंहुचने से पहले पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव निवासी 28 वर्षीय रमाशंकर तिवारी उर्फ झिनक पुत्र दूधनाथ तिवारी पेशे से ठेका लेकर मकान बनवाने का कार्य करता था। उसकी पत्नी सीता देवी का कहना है कि बुधवार की देर शाम को लगभग सात बजे उसके पति के मोबाइल पर किसी ने फोन किया। फोन आने के बाद वह थोड़ी देर बाद आने की बात कहकर घर से पैदल निकल गया । देर रात होने के बाद भी जब घर लौटकर नहीं आए तो परिवार के लोग किसी अनहोनी की घटना से सशंकित होकर उसकी तलाश शुरू कर दिए पर उस समय कुछ पता न चल सका । इधर गुरुवार की सुबह भैंसहा गांव से लगभग पांच किमी दूर स्थित कौलगढ़ पुल के पास एक पेड़ की डाल से मफलर के सहारे एक युवक का लटकता हुआ शव ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ बूढ़नपुर रामजन्म, अहरौला थानाध्यक्ष अयोध्या तिवारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि मृत युवक का पैर जमीन से सटा हुआ था और उसके दोनों पैर घुटने से मुड़े हुए थे। इस आधार पर ग्रामीणों ने उक्त युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिए जाने की आशंका जताई। छानबीन के दौरान उक्त युवक के शव की शिनाख्त रमाशंकर तिवारी के रूप में हुई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *