हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे गुरुवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गांव गौंटिया के पास फैले डीजल से फिसलन होने के कारण सवारियां से भरी इको कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद से खाई में पलट गई। हादसे मे एक महिला की मौत हो गई। उसका डेढ़ साल का बेटा और सास घायल हुई हैं। दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार गांव गौंटिया के समीप बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बुधवार रात किसी वाहन का डीजल फैल गया था। रात मे बारिश हुई। जिससे हाईवे पर फिसलन हो गई। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे पीलीभीत से सवारियां लेकर आ रही इको कार हाईवे पर फिसलन होने के कारण अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलट गई। हादसे में पीलीभीत जनपद के गांव कसगंजा निवासी सिंकू पत्नी सौरभ, उनका डेढ़ साल का बेटा और सास गंभीर घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। एंबुलेंस के समय पर ना आने पर पुलिस ने 112 की गाड़ी से घायलों को नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान सिंकू की मौत हो गई। बेटा और सास की हालत गंभीर है। ये दोनों आईसीयू में भर्ती है। सूचना पाकर पीड़ितों के परिजन बरेली पहुंच गए।।
बरेली से कपिल यादव