शीशगढ़, बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र मे शनिवार देर रात शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर जियानगला गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। रविवार सुबह दोनों के शव सड़क किनारे पड़े मिले। पहचान के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव सागड़ निवासी मोहन स्वरूप (35) और छोटे (38) लकड़ी ठेकेदार के कर्मचारी थे। बताते है कि दोनों ही रात मे मजदूरों को भुगतान देने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। मृतक मोहन स्वरूप के भाई महेंद्र ने बताया कि टाल मालिक साजिम ने शनिवार की शाम को दोनों को शीशगढ़ थाने के गांव मोहनपुर निवासी एक ग्रामीण को लकड़ी के 50 हजार रुपये देने के लिए भेजा था। लौटते समय देर रात मे बहेड़ी-शीशगढ़ रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से दोनों की मौत हो गई। इंस्पेक्टर बहेड़ी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह कुतुबपुर के प्रधान नरेश गंगवार ने सूचना दी कि रविवार सुबह अपने खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम जियानगला के सामने शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर दो युवकों के शव खाई मे पड़े दिखाई दिए। पास मे ही मोटर साइकिल भी पड़ी थी। रात में किसी समय मोटर साइकिल सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ से टकरा गई। जिससे दोनों की मौत हो गई। बाइक के नंबर से मृतकों की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। मृतकों की जेब से 50200 रुपये बरामद किए गए। सूचना पर परिवार के लोग आ गए। माना जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज रही होगी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखचे उड़ गए।।
बरेली से कपिल यादव