नागल /सहारपुर – वृक्ष ही जीवन हैं बिना पेड़ पौधे के मानव जीवन की कल्पना नहीं हो सकती उक्त विचार जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन चौ.राजपाल सिंह जुड्डा ने सहकारी संघ नागल द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि पेड पौधे आम आदमी के साथ साथ किसानों की अच्छी आय का भी साधन हैं हमें फलदार पौधों के साथ साथ औषधीय पौधों को भी लगाना चाहिए।मँडलीय सहायक निबंधक सहकारिता विभाग एन के सिंह ने बताया कि अन्य पेड़ पौधों के साथ नीम के पेड़ भी किसान लगाऐ अब नीमलेपित युरिया खाद का ज्यादा सकारात्मक परिणाम खेती में मिल रहा है और इस का प्रयोग भी कम मात्रा मे होता है।जिला सहायक निबंधक अशोक कुमार यादव ने कहा कि व्रृक्षारोपण के बाद उस का रखरखाव बहुत जरुरी होता है जो पेड़ हमने लगाया है उसकी खाद पानी का भी हमें ध्यान रखना चाहिए।इस दौरान डी.सी.बी.निदेशक चरण सिंह, सतेन्द्र वैदिक डायरेक्टर, अमित शीतलाखेडा सभापति सहकारी सँघ नागल, मानसिह सैनी सभापति किसान सेवा सहकारी समिति नागल, इफको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषीपाल, क्रृभको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक समरपाल सिंह, डी.सी.डी.एफ.के सचिव नसीम अहमद, अशोक कुमार, एम. डी.नागल रामकुमार मेनपाल सिंह, सुनील चौहान आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर दो हजार फलों, औषधीय एवं हवादार पेड़ पौधों का व्रृक्षारोपण किया गया।
– सुनील चौधरी सहारनपुर
पेड़ पौधों से भी किसानों को हो सकती है आय:राजपाल सिंह
