बरेली/भोजीपुरा, फतेहगंज पश्चिमी। करीब एक महीने से लापता टेंपो चालक का शव गाना भोजीपुरा क्षेत्र मे पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। भोजीपुरा के अभयपुर-अगरास मार्ग पर जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के पास शनिवार को पेड़ पर लोगों ने एक व्यक्ति का शव लटका देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव की शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया। मृतक का वायरल फोटो देखकर पहुंचे फतेहगंज पश्चिमी के गांव नौगवां निवासी हिमांशु ने उसकी पहचान अपने बड़े भाई चंद्रपाल के रूप मे की। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उनके भाई का 20 वर्ष से पत्नी से विवाद चल रहा था और वह हजियापुर स्थित मायके मे छोटी बेटी के साथ रहती है। चंद्रपाल टेंपो चलाकर गुजारा करता था और पत्नी को भी मासिक गुजारा भत्ता देता था। इसके चलते वह अवसाद मे आकर शराब का आदी बन गया और करीब महीने भर पहले घर से लापता हो गया था।।
बरेली से कपिल यादव
