पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने से मचा हडकंप

अमेठी (बहादुरपुर)- जिले के जायस थाना क्षेत्र ग्राम सभा उड़वा के ग्राम खोदवापुर में पेड़ पर लटकते हुए एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारण के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
इस बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवावाँ निवासी अरविन्द कुमार (18वर्ष) जो बचपन से अपने ननिहाल में रह रहा था | अरविन्द का शव घर से कुछ दूर बाग में कनकोहर के पेड़ की डाल से रस्शी के फंदे से फांसी पर झूलता हुआ मिला। रात में आई आंधी के कारण कुछ बच्चे जब सुबह लकड़ी बीनने बाग़ में गये तो बच्चों ने शव को देखा, तब इसकी खबर पूरे गांव में फैल गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के मौत के विषय में उड़वा ग्रामसभा में तरह तरह की चर्चा हो रही है कि रस्सी से फांसी पर झूला है या हत्या की गई है। इस विषय में जायस थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या शव को देखने से यही प्रतीत हो रहा है कि मृतक को किसी ने पहले मारकर पेंड़ से फांसी लगा दिया है, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।
मौके पर ग्राम प्रधान भीम सिंह,लल्लन मौर्य,बाल जी श्रीवास्तव,सूरजलाल वर्मा,अनिल सैनी,विपिन सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
-सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *