बिहार: वैशाली जिले के जन्दाहा थाना क्षेत्र के तिरुपति सर्विस स्टेशन (पेट्रोल पम्प) गाजीपुर क्रोसिंग अन्धरावर के पेट्रोल पम्प कर्मी से एक लाख 76 हजार 630 रू0 की लूट दो बाइक सवार अपराधियो ने सहदेइ ओपी क्षेत्र के अन्धरावर से सहदेइ जाने वाली सरक (चांद ब्रिक्स के निकट) में पिस्टल के बल पर लूट लिया घटना उस समय घटी जब पम्प कर्मी पम्प से पैसा लेकर सहदेइ बुज़ुर्ग सेंट्रल बैंक जा रहा था। बिदित हो कि इस पम्प पर पहले भी घटना घट चुकी है। घटना के बाद सूचना मिलने पर सहदेइ ओपी, देसरी पुलिस एवं जन्दाहा पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की जाँच कर रही है। फिलहाल लोगो ने NH322 को जाम करने की प्रयास किया था लेकिन प्रशासन के द्वारा समझा बुझाकर मामला को शांत कराया गया ।इधर तीनो थाने की पुलिस CCTV फुटेज को खंगालने में जुट गए है। ज्ञात हो कि अपराधी दो मोटरसाइकल अपाची एवं पल्सर पर सवार थे। घटना को अंजाम देने के वाद सहदेई के तरफ भाग गए।
रिपोर्ट- अमित कुमार, महनार अनुमंडल- वैशाली
पेट्रोलपम्प कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने लूट लिए एक लाख 76 हज़ार 630 रुपये
