पेट की बीमारियों के मरीज बढ़े, स्वास्थ्य मेले मे हुई जांच

बरेली। मौसम में हो रहे बदलाव के बीच बुखार के साथ ही पेट की बीमारियों का हमला तेज हा गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार के मरीजों की मलेरिया और डेंगू जांच हुई। बुखार और खांसी के साथ ही पेट की बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक रही। पेट दर्द, बदहजमी, उलटी जैसी परेशानी वाले मरीज बढ़ गए हैं। मेले में शिविर लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सीएमओ डा. विश्राम सिंह के निर्देश पर मेले में आए लोगों को फाइलेरिया अभियान के बारे में जागरूक किया गया। फाइलेरिया अभियान तीन ब्लाक में 10 फरवरी से चलने जा रहा है। वही आंवला मे रविवार को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का सफल आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास यादव ने मेले का उद्घाटन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 40 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया, जिसमें 16 पुरुष, 13 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल थे। स्वास्थ्य जांच के दौरान 5 मरीजों में बुखार के लक्षण पाए गए, जिनकी मलेरिया की जांच करके उचित दवाएं दी गई। इसके अलावा एक संदिग्ध टीबी मरीज की भी जांच कर उपचार किया गया। मेडिकल टीम के रूप में डॉ. विकास यादव के साथ फार्मासिस्ट अवशेष कुमार, लैब टेक्नीशियन अर्जुन कश्यप, स्टाफ नर्स रोशनी, एएनएम अनीता मौर्य और राजेंद्र कुमार ने अपनी सेवाएं प्रदान की। यह आरोग्य मेला स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *