बरेली। पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ने कैंट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराया है। शुक्रवार को बड़ी सादगी से अपना नामांकन कराने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया। ऐरन ने मांग की चुनाव आयोग ईबीएम से चुनाव कराने की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराए। साथ ही चुनाव बाद ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए बेहतर सुरक्षा के इंतजाम करे। प्रवीण सिंह ने बातों ही बातों में इस बात की भी नाराजगी दिखाई दी प्रशासन ने उनकी पत्नी सुप्रिया ऐरन को अभी तक कार्यालय खोलने की अनुमति नही दी है। ऐरन ने कहा कि उन्होंने अपना नामांकन इसलिए कराया है कि कही उनकी पत्नी का नॉमिनेशन कैंसिल नही कर दिया जाए। आपको बता दे कि प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी सुप्रिया ऐरन कैंट विधानसभा सीट से नामांकन कराया है। वही प्रवीण सिंह वर्ष 2009 में भाजपा के नेता संतोष गंगवार को हराकर बरेली के सांसद बने थे।।
बरेली से कपिल यादव