शाही, बरेली। निकाय चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी मे पैसे लेकर टिकट बंटवारे के मामले मे रविवार को नया मोड़ सामने आया है। शाही के पूर्व चेयरमैन अथर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने उन पर पैसे लेकर टिकट खरीदने का झूठा आरोप लगाया है। साथ ही उन्हें चरित्रहीन भी कहा है। इससे उन्हें गहरा सदमा लगा है और वे पूर्व विधायक सुल्तान बेग पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। शनिवार को सिविल लाइंस सपा कार्यालय पर जनेश्वर मिश्र की जयंती के दौरान हुए कार्यक्रम मे बड़ा हंगामा हो गया था। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने जिला संगठन पर 35 लाख रुपये लेकर पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप लगाए थे। सुल्तान बेग ने कहा था कि शाही और शेरगढ़ मे पैसे लेकर टिकट देने के कारण ही सपा को वहां हार मिली। अथर ने कहा कि शाही से सुल्तान बेग बिलाल को लड़ाना चाहते थे लेकिन तत्कालीन चेयरमैन होने के नाते ऐन वक्त पर मुझे लखनऊ से टिकट मिल गया। इसके लिए किसी ने मुझसे कोई पैसे नही लिए। अलबत्ता इससे उलट एक बार मैंने खुद की टिकट के लिए जब सुल्तान बेग से बात की तो उन्होंने मुझसे रुपयों की डिमांड की थी। अब सुल्तान बेग मुझ पर ही पैसे लेकर टिकट खरीदने का आरोप लगा रहे है। इसके साथ ही एक पोर्टल पर इंटरव्यू के दौरान वे मुझे चरित्रहीन कह कर अपमानित कर रहे हैं। यह आरोप निराधार है। यदि उनके पास मेरे चरित्र होने का साक्ष्य है तो सुल्तान बेग दिखाएं। अन्यथा मै उन पर मानहानि का दावा करूंगा। इसके लिए मै अपने वकील से बात कर रहा हूं।।
बरेली से कपिल यादव