बरेली। पूर्व विधायक के बेटे विशाल गंगवार को सांसद संतोष गंगवार के हस्तक्षेप के बाद थाने से जमानत दी गई। विशाल की गिरफ्तारी पर सांसद संतोष गंगवार ने सवाल खड़े किये। कहा कि बरेली पुलिस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। यह स्वीकार नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की जाएगी। सांसद ने कहा कि अफसरों के संज्ञान मे पूरा मामला लाया गया था। इसके बावजूद जांच के बिना एक सम्मानित व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली गई। यह हरकत तब की गई जब संबंधित धाराओं मे गिरफ्तारी का प्रावधान नही है। यह न्यायोचित नही है। लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को बरेली पुलिस निशाना बना रही है। शीशगढ़ के सुनील हत्याकांड मे पीड़ित परिवार पर मुकदमा लिखे जाने, विधानसभा चुनाव मे बस मे तोड़फोड़ प्रकरण मे समझौते के बाद मुकदमा लिखे जाने समेत कई मामले उन्होंने उठाएं। उन्होंने बरेली विकास प्राधिकरण को भी घेरा। कहा कि मामले में जमीन खरीदने वाले पर तो बीडीए ने मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन यह जमीन आखिर बेची किसने? इसका अब तक पता नही लगाया गया। लिहाजा पूरे मामले मे बीडीए भी चौतफरा घिर गया है।।
बरेली से कपिल यादव
