Breaking News

पूर्व राज्यमंत्री तेजयान की कल होगी बसपा में घर वापसी

सहारनपुर- बहुजन समाज पार्टी की सरकार में वन निगम उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे एडवोकेट विनोद तेजयान दिल्ली रोड स्थित के आर प्लाजा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन के समक्ष बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। विनोद तेजयान एडवोकेट ने सन 2011 में प्रमोशन में आरक्षण के समर्थन मे दलित हितों की रक्षा के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के साथ मिलकर सहारनपुर में रेल का कर दिया था चक्का जाम। जिस कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीयाध्यक्ष मायावती ने विनोद तेजयान एडवोकेट, संजय तेगवाल, रामपाल सिंह गौतम व राजकुमार प्रधान को किया था पार्टी से बाहर। विनोद तेजयान अपनी बेबाक बातचीत के लिए जाने जाते है और उनकी गिनती प्रदेश के तेज़तर्रार नेताओ में होती है। गौरबतल है कि श्री तेजयान सहारनपुर, मेरठ, बरेली व मुरादाबाद मंडल के रह चुके है कॉर्डिनेटर।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *