*विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री चक्र वीर सिंह चौहान ने बच्चों से मेहनत से पढ़ाई लिखाई करने एवं अपने गांव, जनपद व देश का नाम रोशन करने की अपील की।
कार्यक्रम में सम्मिलित ग्राम पंचायत सेक्रेट्री प्रियंका यादव श्वेता पाल ने बालिकाओं से मेहनत के साथ आगे बढ़ने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी द्वारा बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी का प्रेषित पत्र ग्राम वासियों को पढ़कर सुनाया गया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गयीं।
ग्राम प्रधान पति सोनू सिंह राहुल सिंह सोनू सहित पूर्व ब्लाक उपप्रमुख कुलवीर सिंह, कोटेदार अरविंद सिंह, नत्थू सिंह, समाजसेवी अजीत सिंह, दिग्विजय पाल, किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष अरविंद सिंह, सहकारी संघ फतेहगंज पश्चिमी के अध्यक्ष प्रेम पाल गंगवार, आदि सहित गांव के तमाम नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट