पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया

आजमगढ़। स्व0 ईश दत्त यादव स्मृति ज्ञान केंद्र गोमडीह द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन के पर रविवार को गोमडीह में किसान महोत्सव,स्वर्ण जयंती का आयोजन उत्तर प्रदेश कोओपरेटिव के उपाध्यक्ष हरी प्रसाद दुबे के तत्वाधान में रविवार को किया गया। जिसमें किसान गोष्ठी व लोकगीत,लोक नृत्य,धोबिया नृत्य,कवि समिलन व कम्बल वितरण,कुस्ती व जादूगर के कार्यक्रम किये गए। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री बलराम यादव ने किया। बलराम यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने गरीबो,किसानों,मजदूरों के मसीहा थे। उनके योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता । विधायक दुर्गा यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जमीदारी प्रथा का अंत कर ऐतिहासिक कार्य किया। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की सोच थी कि गांव का किसान व मजदूर खुशहाल हो जिसके लिए अनेक योजनाएं चलाई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हरि प्रकाश दुबे ने सभी अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री वसीम अहमद पूर्वी एमएलसी कमला यादव,पूर्व विधायक बेचई सरोज,पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद,इंजीनियर अभिषेक यादव,बबिता चौहान,शैलेंद्र यादव, आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *