पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार ने किया सिद्धार्थ नगर में सड़क का फीता काटकर उद्धाटन

बरेली- बरेली शहर विधानसभा के थाना प्रेम नगर हार्टमैन कॉलेज रोड निकट बड़ा बाग रामलीला ग्राउंड नगर निगम गांधीपुरम वार्ड नं0 46 सांसद निधि द्वारा बनवाई गई नवीन सड़क का उद्घाटन पूर्व (केंद्रीय मंत्री) सांसद संतोष गंगवार ने फीता काटकर किया।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सक्सेना एडवोकेट, आदेश प्रताप सिंह,उदय भान कटिहा, निवर्तमान पार्षद (पूर्व डिप्टी मेयर) अतुल कपूर ,वार्ड 55 निवर्तमान पार्षद दीपक सक्सेना, राकेश शर्मा, रमेश गंगवार, वीरेंद्र गंगवार (फौजी), समस्त भाजपा नेता मौजूद रहे।

समाजसेवी रामपाल गंगवार व समस्त सम्मानित क्षेत्रवासियों ने फूलों के हार पहनाकर समस्त वरिष्ठ भाजपा नेताओं को सम्मानित किया तत्पश्चात सांसद संतोष गंगवार द्वारा फीता काटकर व सडक पर नारियल तोड़कर कॉलोनी सिद्धार्थ नगर की मुख्य मार्ग (सड़क) का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी सिद्धार्थ नगर निवासियों में बड़ा हर्षोल्लास देखा गया जनहित के इस कार्य को लेकर समस्त कॉलोनी वासियों ने सांसद संतोष गंगवार का आभार व्यक्त किया। मौके पर कॉलोनी निवासी सोमपाल गंगवार, सुरेंद्र सक्सेना,अखिलेश सक्सेना,राजेंद्र बहादुर सक्सेना, डॉ राम अवतार गंगवार,गजेंद्र गंगवार, इत्यादि सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

– बरेली से शिवजी भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *