पूर्णमासी पर 3 दिवसीय मेले की सुरक्षा व्यवस्था का कप्तान ने लिया जायजा

आज़मगढ़- पूर्णमासी के दिन क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला अतरौलिया में 3 दिन चलता है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने पुलिस कप्तान खुद थाने पहुंचे। उनके साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे। जिसमें महिला सिपाही भी मौजूद रहे। सर्वप्रथम थाना पर पहुंचते ही पुलिस कप्तान ने मंदिर में जाकर पूजा किया। मंदिर से निकलने के बाद उन्होंने थाने में बन रहा आरसीसी केंपस को देखा। बिल्डिंग में टाइल्स लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक को कहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपराध की रोकथाम के लिए प्रभारी निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए कहां की पड़ोसी जनपद की सीमाओं पर बहुत चौकसी बढ़ती जाए। अगर कोई अपराधी मिलता है तो उनके साथ सख्ती से पेश आया था। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। मेले में शांति बनाए रखने के लिए उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को आदेश दिया। चलने के दौरान उन्होंने थाने की सीमा का निरीक्षण किया। खाली जमीन पर झाडिया उगी थी। झाड़ियों में जाकर सीमा देखा और बाउंड्री वाल लगाने के लिए कहा। हालाकी प्रभारी निरीक्षक के कार्य प्रणाली से कप्तान संतुष्ट दिखे। उन्होंने मेले में चौकीदारों की ड्यूटी लगाने की भी बात कही।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *