पूरा शहर स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के श्रद्धांजलि कार्यक्रम से हुआ गमगीन

बिहार – पूरा मझौलिया/बेतिया शहर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के श्रद्धांजलि कार्यक्रमों से भरा पड़ा है जिधर भी नजर घुमा कर देखा जाएगा पूरा शहर गम के माहौल में डूबा हुआ है जहां भी जिसके मुंह से पूछिए तो लोग आंसुओं से भरपूर स्वर्गीय अटल बिहारी जी के बारे में बता कर दुखित हो रहे हैं जहां और जिधर भी नजर उठाकर देखा जा रहा है उस स्थान पर स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की फोटो श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में उनके जिला अघयछ एवं कार्यकर्ताओं के बीच पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की शोक सभा में उनके क्रियाकलापों एवं देश के प्रति किए गए कार्यों की अपने प्रधानमंत्रित्व काल में जो घटनाएं घटी हैं याद देश के विकास में उनके द्वारा जो कार्यक्रम चलाए गए थे चाहे वह अंदरूनी तौर पर या बाहरी तौर पर किया गया हो या अन्य देशों से संबंध बनाए गए थे उस पर लोगों ने काफी विस्तार पूर्वक चर्चा की श्रद्धांजलि देते समय सभी लोगों की आंखों में आंसू टपक रहे थे। यही एक सही श्रद्धांजलि है मृत्यु उपरांत उस स्वर्गीय आदमी का लोगों की जुबान पर उसके गुण एवं क्रियाकलापों का बेसब्री से जिक्र किया जाए तथा उनकी याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन करके उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ किया जाए। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के बारे में जितना भी कहा जाए वह बहुत कम ही होगा अपने जीवनकाल में जिन जिन कामों को अंजाम दिया है उसकी तुलना नहीं की जा सकती है और ना ही उस जैसा काम किया जा सकता है।
जिला जदयू कार्यालय में भी पूर्व प्रधानमंत्री एवं स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के मरणोपरांत श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिला के जदयू कार्यकारिणी के सभी सदस्य अवकाश तथा उपस्थित थे। जिला जदयू कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने कहा कि समाज के कर्णधारों को शहीद श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके बताए हुए रास्ते पर चल तो हम देश के विकास में अपना सहयोग दें। किसी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला जदयू के वरीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुरैय्या सहाब ने लोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी सही श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके द्वारा किए गए कार्यक्रमों एवं देश के विकास में जो अभूतपूर्व कार्य किए हैं उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर अमल करने से ही सही श्रद्धांजलि होगी। श्रीमती सुरैया सहाब ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच यह याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने ही दुनिया में सबसे पहले यू एन ओ में भारत की प्रतिनिधित्व करते हुए हिंदी भाषा में अपने भाषण को शुरू किया जो आज तक एक रिकॉर्ड बन गया है इनके मरणोपरांत इनकी सही श्रद्धांजलि शोक सभा आयोजित करने के बाद उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर देश की उन्नति में अपनी सहभागिता दिखाकर ही सही श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
इस प्रकार देखा जाए तो पूरे पश्चिम चंपारण क्षेत्र में चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण कार्यालय हो या विद्यालय आवासीय प्रांगण हो सभी जगहों पर स्वर्गीय अटल बिहारी जी की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन स्थल पर किया गया जो एक रिकॉर्ड बन गया है।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *