गाजीपुर-बलिया के सांसद भरत सिंह ने आज बड़ा बयान दिया है।बीजेपी सांसद भरत सिंह ने कहा है कि पूरा देश चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने।उन्होने दावा किया है कि बातचीत से अयोध्या मामले का हल न होने पर कानून बना कर राम मंदिर बनाया जायेगा।गाजीपुर में एक प्रेस वार्त्ता के दौरान बीजेपी सांसद भरत सिंह ने कहाकि देश हिदू बाहुल्य है,इसलिए ही देश में लोकतंत्र बचा हुआ है।उन्होने कहाकि देश मे आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है।बीजेपी सांसद ने समान नागरिक संहिता देश में लागू करने की वकालत की।बीजेपी सांसद ने दावा किया कि पीएम मोदी जी ही देश में समान नागरिक संहिता लागू कर सकते है।बीजेपी सांसद ने कहाकि देश में जन्म लेने और रहने वाला हर नागरिक हिंदू है। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश मे जितने विकास के कार्य आज हो रहे है उतना अब तक किसी भी सरकार मे संभव नही हो सका था। देश के लगभग सवा अरब से ज्यादा की आबादी वाले देश मे चाइना के कम्युनिस्ट पार्टी से भी मजबूत, दुनिया की सबसे बडी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश विकास के तेज गति के साथ लगातार अग्रसर है।तथा उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य मे प्रदेश लगातार नये मानक स्थापित कर रहा है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र मे आवंटित सांसद नीधी के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि गाजीपुर जनपद के दो विधान सभाओं मुहम्मदाबाद व जहुराबाद मे कुल 912 परियोजनाओं पर काम चल रहा था जिसमे 834 परियोजनाएं पुरी हो चुकी है तथा शेष पुरे होने के कगार पर है।जिसमे ज्यादातर धनराशि का उपयोग ग्रामीण सडकों के निर्माण व मरम्मत पर खर्च हो रही है ।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट