बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के प्राचीन मां काली मंदिर पर आषाढ़ मास के साथ ही मां शीतला माता के मंदिर मे पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाकर भक्तों ने अपनी अपनी मनोती मांगी। साथ ही मंदिर पर लगें मेला में खील खिलौना व विसातखाने की लगी दुकानों पर बच्चों और महिलाओं ने खूब खरीदारी की गई। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के बगिया वाले मां काली मंदिर पर अषाढ़ मास के साथ ही शीतला माता की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख शांति व अपने नगर और गांव मे शांति बनाए रखने के लिए मन्नत मांगी गई। इसी के साथ मंदिर पर लगें मेला प्रबंधक सत्य प्रकाश माली ने बताया कि मंदिर पर हमारे पूर्वजों के समय से मेला लगता चला आ रहा है। मंदिर पर लगने वाले मेले मे प्रसाद और बच्चों के झूले व खिलौने आदि की दुकानों के साथ ही चाट, पकौड़ी, लड्डू, जलेबी आदि की दुकानों पर खूब जमकर खरीदारी की। मंदिर के पुजारी की ओर से पूजा करने आए सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर पर लगें मेला मे सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कस्बा चौकी प्रभारी राजेश रावत ने मंदिर पर लगातार गस्त करते रहे।।
बरेली से कपिल यादव