भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र मे मंगलवार की शाम को हुई पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पाल सिंह की हत्या के मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों मे जेल मे बंद हिस्ट्रीशीटर का नाम भी शामिल है। पुलिस ने करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि इनमे नामजद कोई शामिल नही है। इधर, बुधवार की दोपहर पुष्पेंद्र की पत्नी के साथ परिजन और रिश्तेदार एसएसपी दफ्तर पहुंचे। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर एक्ट व बुलडोजर की कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी ने परिजनों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। आपको बता दें कि थाना भुता क्षेत्र मे बीसलपुर रोड पर नवदिया सीएनजी पंप के पास पुष्पेंद्र उर्फ पुष्पाल सिंह की मंगलवार शाम ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने गांव खरदाह से भुता लौट रहे थे, तभी पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक रोककर सीने में कई गोलियां मार दी। तीन साल पहले पुष्पेंद्र के छोटे भाई विनोद कुमार की भी हत्या कर दी गई थी। वह उस केस में वादी थे और फैसला जल्द आने वाला था। जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर व पूर्व प्रधान पूरनलाल ही पुष्पेंद्र की हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। बताते हैं कि सत्ता पक्ष के दो बड़े नेताओं के वरदहस्त से पुष्पेंद्र के भाई विनोद की हत्या मे दो महीने में ही उसका व उसके भाई का नाम विवेचना से बाहर हो गया था। इस बार भी वह सुनियोजित तरीके से पुराने मुकदमे मे खुद हाजिर होकर जेल चला गया है। पूरनलाल पटेल पहले खरदाह गांव का प्रधान रह चुका है और उसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य रही है। 2018 से वह भुता थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस ने रिकॉर्ड चेक कराया तो पता लगा कि पूरनलाल के पिता और दादा भी अपराधी थे और उनके खिलाफ करीब सात-सात मुकदमे दर्ज थे।।
बरेली से कपिल यादव