पुलिस स्मृति दिवस पर एडीजी, आईजी, एसएसपी ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

बरेली। रिजर्व पुलिस लाइन मे सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे देश की रक्षा और सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले साहसी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने 1959 में लद्दाख के हट स्प्रिंग्स इलाके मे चीनी सैनिकों के हमले के दौरान अपने प्राण न्यौछावर किये थे। इस संघर्ष में 10 सीआरपीएफ जवानों की शहादत ने पुलिस बल की वीरता और त्याग की मिसाल कायम की। उनकी स्मृति मे लहर साल पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित इस समारोह में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया।और उनके बलिदान को नमन किया गया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के साहस और निडरता की सराहना करते हुए उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया। इस विशेष आयोजन में बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी क्राइम मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वही पुलिस स्मृति दिवस पर महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमे एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक सहित आठ अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। बीकॉम के छात्र-छात्राओं ने कोविड के दौरान पुलिसकर्मियों के समर्पण भाव पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। पोस्टर और वाद-विवाद प्रतियोगिता भी हुई। मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, महामंत्री शशि भूषण अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, निदेशक डॉ. प्रवीन अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. सौरभ अग्रवाल, अकादमिक अधिकारी डॉ. मीनाक्षी चन्द्रा आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *