नागल/ सहारनपुर- थाना पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ कस्बे में किया गया फ्लैग मार्च, क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। लॉकडाउन और त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस फोर्स ने किया लगातार क्षेत्र का दौरा। नागल थानाक्षेत्र मे ईदुल अजहा का त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया गया।नमाजियों ने अपने अपने घरों पर ही नमाज़ अदा कर देश में अमन एवं तरक्की की दुआएं मागीं।थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून का उल्लंघन न करें,यदि कोई कानून का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस बल ने नन्हेड़ा ,पंडोली , सोहनचिडा , चहलौली, ताशीपुर , बेल्डा जुन्नारदार , कोटा उमाही ,नौजली, सुबरी आदि मुस्लिम बाहुल्य गावों मे गश्त कर चेतावनी दी।इस दौरान एसआई मुकेश कुमार, एसआई सुनील कुमार सिंह, रामनिवास शर्मा, कैलाश चन्द्र शर्मा, रणबीर शर्मा,सचिन शर्मा सहित पी.ए.सी. बल मौजूद रहा।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी की रिपोर्ट