पुलिस लाइन मे योग दिवस पर एडीजी, आईजी व एसएसपी ने किया योग, जेल में बंदियों का प्राणायाम

बरेली। शुक्रवार को शहर मे दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अलग-अलग जगहों पर लोगों ने सामूहिक योग किया। शुक्रवार की सुबह एडीजी, आईजी व एसएसपी आदि समस्त पुलिस अफसर व अन्य पुलिसकर्मी रिजर्व पुलिस लाइन बरेली परिसर में परेड ग्राउंड में लगे योग कैंप में योगाभ्यास करते हुए नजर आए। केंद्रीय कारागार-टू में भी योग दिवस मनाया गया। योगा टीचर ने योगाभ्यास कराकर मानव जीवन में योग के महत्व समझाते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित रूप से योग करने की सलाह दी। इसके अलावा जिले के समस्त थानों, कार्यालयों पर भी योग शिविर लगाकर योगाभ्यास किया गया। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र मे स्थित केंद्रीय कारागार-टू में भी योगाभ्यास किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा व कारागार के समस्त जेल स्टाफ और कैदियों ने विश्व योग दिवस के अवसर पर योग किया। करो योग, रहो निरोग के स्लोगन का नारा देते हुए उन्होंने सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस लाइन में आयोजित योग शिविर मे महिला आरक्षी भी शामिल हुई। सभी पुलिसकर्मियों ने दिन की शुरुआत योग के साथ की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *