पुलिस लाइन मे अर्न्तजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आईजी ने किया शुभारंभ, भिड़ेंगी 8 टीमे

बरेली। रविवार को पुलिस लाइन में 22वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 का शुभारंभ आईजी रमित शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में मंडल की आठ जिले की पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया है। उद्घाटन के बाद आई जी और एसएसपी ने खिलाड़ियों से परिचय जाना। एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर मे मैच का उद्घाटन किया गया है। क्रिकेट प्रतियोगिता में ट्राफी के लिए बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, सम्भल की टीमों के बीच मैच होगा। 22 दिसंबर को फाइनल मैच होगा। जिसमे एडीजी अविनाश चंद्र मुख्य अतिथि रहेंगे और वही मैच का समापन कर ट्राफी का वितरण करेंगे। आपको बता दें कि मंडल के आठ जिलों से आने वाली टीमों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए उन्हें विशेष सुविधाएं दी गई है। उनके रहने से लेकर खाने व प्रैक्टिस के लिए मैदान समेत सारा इंतजाम पुलिस लाइन मे किया गया है। इस दौरान मैदान में प्रकाश की भी विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान सभी टीमों ने भी आपस में अपना परिचय किया। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को भी संदेश दिया कि मैच खेल भावना से खेला जाना चाहिए। इस दौरान अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। फाइनल मैच का समापन 22 दिसंबर को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। इस दौरान पुलिस लाइन मे एसपी, सीओ के साथ सभी टीमों के कोच के साथ ही बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सोमवार सुबह से ही टीमों के बीच मैच की शुरुआत होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *