बरेली। यूपी पुलिस मे उपनिरीक्षक (गोपनीय) और सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक लेखा) भर्ती परीक्षा रविवार को जिले में 13 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में 45 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। सामान्य ज्ञान और गणित के प्रश्न हल करने में अभ्यर्थियों को समय लगा। सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा में शामिल होने के लिए हरदोई, मथुरा, मैनपुरी अन्य कई जिलों के अभ्यर्थी रात मे ही यहां आ गए थे। केंद्रों पर सुबह 8 बजे ही अभ्यर्थी पहुंच गए थे। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यार्थियों ने बताया कि ज्यादातर सामान्य ज्ञान और गणित के प्रश्न कठिन थे। कुल पंजीकृत 6000 में से 2705 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 3295 अनुपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
