पुलिस बनकर व्यापारी से चैकिंग के नाम पर उचक्कों ने उड़ाए ढाई लाख रुपये

वाराणसी- वाराणसी जिले में स्थित पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विशेश्वरगंज चौराहे से पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर उचक्कों ने एक व्यापारी के ढाई लाख रूपये पर हाँथ साफ कर दिया। पीड़ित व्यापारी के अनुसार उचक्कों ने उसे अपने को पुलिस बताकर चेकिंग के नाम पर दो अन्य बाइक सवारों के पास बुलाया और चेकिंग के नाम पर मेरा बैग चेक कर पैसे उड़ा लिए। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।
बता दें कि पीड़ित किराना व्यापारी चन्दन मोदनवाल खानपुर गाज़ीपुर के रहने वाले हैं आज चौकाघाट बस द्वारा पहुंचे और फिर वहां से टेम्पो से मैदागिन गए। यहाँ विशेश्वरगंज मंडी में सामान लेने के लिए पैदल ही आये और एक जगह बैठ गये। तभी एक व्यक्ति मेरे पास आया और बोला की चेकिंग हो रही है और तुम यहां बैठे हो। मैंने उनसे पूछा कैसी चेकिंग तो उसने कहा कि आगे मर्डर हुआ है असलहा चेक कर रहे हैं हम लोग बैग दिखाओ और कहकर मेरा बैग ले लिया। मैंने कहा कि इसमें सिर्फ पैसा है और अपना बैग छीनने लगा तो उन लोगों ने मेरा बैग मुझे वापस कर दिया लेकिन जब मैंने बैग खोला तो उसमे से ढाई लाख रुपये गायब थे। मैंने शोर मचाया पर तब तक वो वहां से भाग चुके थे।
पीड़ित व्यापारी चन्दन मोदनवाल ने बताया कि दो लोग बजाज डिस्कवर बाईक से थे और एक अन्य बाईक से था। चन्दन एक महीने बाद यहां कराने का सामान खरीदने के लिए आये थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *